!DOCTYPE html> Rural Development Department

कैबिनेट के फैसले

क्र.सं. विभाग का नाम निर्णय तिथि कैबिनेट बैठक की तारीख कैबिनेट का फैसला
1 ग्रामीण विकास 14/2021 17/02/2021 09/02/2021 राज्य में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के क्रियान्वयन हेतु स्वतंत्र पंजीकृत सोसाइटी श्राजस्थान राज्य स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) सोसाइटी, राजस्थान, जयपुरश् के गठन संबंधी प्रस्ताव को स्वीकृत करते हुए, अनुमोदन किया गया।
2 ग्रामीण विकास 16/2021 17/02/2021 09/02/2021 अतिरिक्त विकास अधिकारियों को राजस्थान ग्रामीण विकास राज्य सेवा की कनिष्ठ वेतन श्रृंखला के अन्तर्गत 100 प्रतिशत सीधी भर्ती के पदों में से 25 प्रतिशत पदों को पदोन्नति से भरे जाने हेतु राजस्थान ग्रामीण विकास राज्य सेवा नियम, 2007 के नियम-6 (भर्ती की रीति) एवं अनुसूची में संशोधन संबंधी प्रस्ताव को स्वीकृत करते हुए, ज्ञापन के संलग्न तत्संबंधी अधिसूचना The Rajasthan Rural Development State Service (Amendment) Rules, 2021 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया।
3 ग्रामीण विकास 15/2021 17/02/2021 09/02/2021 ग्राम सेवक के पदनाम को ग्राम विकास अधिकारी में परिवर्तित तथा ग्राम सेविका के पदनाम को विलोपित किये जाने हेतु राजस्थान पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 89 की उप-धारा (2)(प) को संशोधित एवं उप-धारा (2)(पप) को विलोपित किये जाने संबंधी प्रस्ताव को स्वीकृत करते हुए, ज्ञापन के संलग्न THE RAJASTHAN PANCHAYATI RAJ (AMENDMENT) BILL, 2020 के प्रारूप में अंकित 2020 के स्थान पर 2021 आंशिक संशोधन करते हुए अनुमोदन किया गया। साथ ही उक्त संशोधन विधेयक को राजस्थान विधान सभा के वर्तमान सत्र में पुरःस्थापित किये जाने की भी सहमति प्रदान की है।
4 ग्रामीण विकास 36/2020 10/04/2019 Circulation 09/04/2020 ‘सहायक सचिव‘ का पदनाम ‘अतिरिक्त विकास अधिकारी‘ एवं ‘पंचायत प्रसार अधिकारी‘ का पदनाम ‘सहायक विकास अधिकारी‘ किये जाने एवं अतिरिक्त विकास अधिकारी (सहायक सचिव) के पदों पर शत प्रतिशत पदोन्नति अनुदेशक/सहायक विकास अधिकारी (पंचायत प्रसार अधिकारी) से किये जाने हेतु राजस्थान ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज राज्य एवं अधीनस्थ सेवा नियम, 1998 की अनुसूची-ाा के क्र.स. 1, 2 व 3 में संशोधन संबधित प्रस्ताव को स्वीकृत करते हुए, ज्ञापन के संलग्न तत्संबंधी अधिसूचना यथा "the Rajasthan Rural Development and Panchayati Raj State and Subordiante Service (Amendment) Rules, 2020" के प्रारूप का अनुमोदन किया गया।
5 ग्रामीण विकास 26/2020 05/03/2020 Circulation 04/03/2020 राजस्थान ग्रामीण विकास राज्य सेवा नियम, 2007 के नियम 4 तथा 6 में संशोधन तथा अनुसूची को प्रतिस्थापित किये जाने एवं राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएंे (सीधी भर्ती) संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा नियम, 1999 की अनुसूची-ा में क्रम संख्या 15 के सामने काॅलम संख्या 3 की प्रविष्टि में संशोधन संबधित प्रस्ताव को स्वीकृत करते हुए, ज्ञापन के संलग्न तत्संबंधी दो अधिसूचनाओं यथा "the Rajasthan Rural Development State Service (Amendment) Rules, 2020" एवं "the Rajasthan State and Subordiante Services (Direct Recruitment by Combined Competitive Examination) (Amendment) Rules, 2020" के प्रारूपों का अनुमोदन किया गया।