!DOCTYPE html> Rural Development Department

मुख्यमंत्री निर्देश

क्र.सं. दिनांक एजेंडा विवरण/घटना की जानकारी दिशा विवरण
1 15.06.2021 राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (राजीविका) की समीक्षा बैठक स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों को बिना टेंडर के सरकारी खरीद की छूट की सीमा को एक लाख रूपये से बढ़ाया जावें। ।
2 15.06.2021 राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (राजीविका) की समीक्षा बैठक विभिन्न SHG's को एक Umbrella के अंतर्गत लाया जावें तथा एक Common IT प्लेटफार्म का उपयोग किया जावें। ।
3 15.06.2021 राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (राजीविका) की समीक्षा बैठक मुख्य सचिव, प्रमुख शासन सचिव, वित्त विभाग व प्रमुख सचिव, मुख्यमंत्री के साथ प्राप्त सुझावों का विश्लेषण कर राजीविका के सुदृढ़ीकरण हेतु क्रियान्वयन योग्य सुझावों पर निर्णय करवाया जावें ।
4 27.05.2021 ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक राजीविका परियोजना एवं स्वच्छ भारत मिशन की पृथक से बैठक आयोजित की जाये।।
5 27.05.2021 ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक राजस्थान राज्य रोजगार गारण्टी परिषद की बैठक आयोजित की जाये।
6 27.05.2021 ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक मध्यान्ह् भोजन के समय मनरेगा श्रमिकों द्वारा कोविड प्रोटोकोल की पालना सुनिश्चित की जाये।
7 27.05.2021 ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक मनरेगा के अंतर्गत सामग्री मद में बकाया राशि लंबे अर्से बाद भारत सरकार से प्राप्त हुई है, जिसका एक अभियान चलाकर भुगतान किया जाये।
8 27.05.2021 ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक ग्रामीण विकास विभाग द्वारा वन विभाग के साथ मिलकर मनरेगा के माध्यम से वृहद स्तर पर सघन वृक्षारोपण अभियान चलाया जाये तथा वृक्षारोपण के पश्चात पेड- पौधों की देखभाल व पानी की समुचित व्यवस्था हेतु भी प्रावधान किये जाये।
9 12.04.2021 जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की समीक्षा बैठक। महात्मा गांधी नरेगा एवं अन्य विभागों की योजनाओं के कार्यों में जल जीवन मिशन के साथ-साथ जलग्रहण संरचनाओं के निर्माण को प्राथमिकता देने का सुझाव दिया ।
10 09.03.2021 जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की समीक्षा बैठक। ग्रामीण एवं पंचायतीराज विभाग 15 वें वित्त आयोग में इस हेतु प्रावधित फण्ड में से अधिकाधिक विद्यालयों व आंगनबाडियों में जल संबंध का कार्य पूर्ण करवाये। शेष रहे विद्यालयों /आंगनबाड़ियों में जलदाय विभाग जल संबंध की कार्यवाही जारी रखेगा। ।
11 03.02.2021 राज्य विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की समीक्षा बैठक। राज्य विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की आगामी बैठक में शेष योजनाओं की विस्तृत समीक्षा किये जाने के निर्देश दिए।
12 06.08.2020 ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की समीक्षा बैठक। पंचायत सहायको के माह अप्रैल से लम्बित भुगतान हेतु आवश्यक राशि शीघ्र जारी कराने हेतु निर्देशित करते हुये पंचायत सहायक के संबंध में संक्षिप्त नोट प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दिए ।
13 06.08.2020 ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की समीक्षा बैठक। स्वयं सहायता समूह, ग्राम संगठन एवं कलक्टर लेवल फेडरेशन के प्रतिनिधियों से योजना की प्रगति एवं क्रियान्वयन पर वीसी के माध्यम से चर्चा की जावे।
14 06.08.2020 ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की समीक्षा बैठक। विभाग द्वारा गठित स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार कराये जा रहे उत्पादों हेतु समुचित बाजार व्यवस्था के लिए उपलब्ध संभावनाओं का समुचित उपयोग सुनिश्चित करावे।
15 06.08.2020 ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की समीक्षा बैठक। माननीय विधायकों द्वारा अनुशंषित कार्य आवश्यक रूप से निर्धारित समय अवधि 45 दिवस में ही स्वीकृत किये जावे। इस क्रम में विभाग पर्यवेक्षण हेतु अनुशंषित कार्यों की प्रगति Online Portal पर प्रदर्शित करना सुनिश्चित करावे।
16 06.08.2020 ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की समीक्षा बैठक। सांसद / विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत उपलब्ध राशि का उपयोग कर कार्यों को पूर्ण करावे ।
17 06.08.2020 ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की समीक्षा बैठक। डांग/मगरा/मेवात योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में समीक्षा की जावे।
18 21.09.2020 ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की समीक्षा बैठक। राजीविका द्वारा गठित स्वयं सहायता समूहों से राज्य स्तर से संवाद करवाया जावे तथा एग्री इन्फ्रा फण्ड से SHG का कन्वर्जेन्स कराया जावे।
19 21.09.2020 ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की समीक्षा बैठक। सांसद/विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत माननीय सांसद/विधायक द्वारा अनुशंषित कार्य की निर्धारित समय अवधि 45 दिवस में ही स्वीकृति जारी किया जाना सुनिश्चित किया जावे। इस संबंध में मुख्य सचिव द्वारा परिपत्र जारी किया जावे।
20 21.09.2020 ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की समीक्षा बैठक। कोविड-19 के क्रम में विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत जारी दिशा-निर्देशों की समीक्षा कर पुनः आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये जावे।
21 21.09.2020 ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की समीक्षा बैठक। महात्मा गांधी जनभागीदारी विकास योजना अंतर्गत प्राप्त जन उपयोगी प्रस्तावों की समीक्षा कर आवश्यक प्रस्तावों हेतु राशि आवंटन की कार्यवाही की जावे।
22 21.09.2020 ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की समीक्षा बैठक। राजस्व विभाग द्वारा क्रियान्वित जिला नवाचार निधि योजना का क्रियान्वयन ग्रामीण विकास विभाग से स्व-विवेक जिला विकास योजना के साथ कराने की संभावना की समीक्षा की जावे।
23 21.09.2020 ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की समीक्षा बैठक। स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की बिक्री हेतु निगम/ई-मार्केटिंग के माध्यम से व्यवस्थाओं की संभावनाओं पर विचार किया जावे। इस हेतु राजसिको के संसाधनों का उपयोग करने की संभावनाओं की समीक्षा की जावे।
24 15.09.2020 सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक। प्रदेश की ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी नरेगा के तहत निर्मित गोदामों को संबंधित पंचायतों द्वारा उपयोग में नहीं लेने की स्थिति में स्थानीय जीएसएस अथवा केवीएसएस को खाद-बीज अथवा फसल उत्पादों के भण्डारण के लिए देने के प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। इसके लिए ग्राम पंचायतें अपने गोदाम सहकारी समितियों को निर्धारित किराये पर दे सकती है।
25 21.09.2020 ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की समीक्षा बैठक। पंचायत सहायको द्वारा कार्य विद्यालयों में शिक्षा विभाग के अधीन किया जा रहा है जबकि देय मानदेय राज्य वित्त आयोग से दिया जाता है। इस संबंध में विभागीय प्रस्ताव अनुसार देय मानदेय भी शिक्षा विभाग स्तर से ही दिये जाने की समीक्षा की जावे ।
26 21.09.2020 ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की समीक्षा बैठक। राज्य वित्त आयोग - पंचम की राशि रूपये 2942.54 करोड़ का हस्तान्तरण लम्बित है। ग्रामीण विकास विभाग द्वारा क्रियान्वित केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं के अंतर्गत राज्यांश की राशि जारी नहीं होने अथवा योजना के स्टेट नोडल अकाउन्ट (एसएनए) में हस्तान्तरित नहीं होने से भारत सरकार से देय केन्द्रीयांश की राशि जारी नहीं हो पा रही है। इस संबंध में वित्त विभाग के साथ पृथक से चर्चा कर आवश्यक कार्यवाही की जावे।
27 21.09.2020 ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की समीक्षा बैठक। राज्य वित्त आयोग- षष्टम के गठन के लिए आवश्यक कार्यवाही कराई जावे।
28 21.09.2020 ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की समीक्षा बैठक। नव सृजित ग्राम पंचायत/पंचायत समिति में पदों के सृजन बाबत् आवश्यक कार्यवाही की जावे।।
29 06.08.2020 ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की समीक्षा बैठक। स्वयं सहायता समूह, ग्राम संगठन एवं कलक्टर लेवल फेडरेशन के प्रतिनिधियों से योजना की प्रगति एवं क्रियान्वयन पर वीसी के माध्यम से चर्चा की जावे।
30 06.08.2020 ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की समीक्षा बैठक। योजनान्तर्गत अनुमत 261 कार्यों में से सम्पादित नहीं कराये जा रहे अन्य अनुमत कार्यो के सम्पादन की सम्भावना का परीक्षण किया जावे।
31 08.05.2020 विडियो कान्फ्रेंसिग के माध्यम से पशुपालन, मत्स्य एवं गोपालन विभाग की समीक्षा बैठक में दिये गये निर्देश। गौशालाओं में केटल शैड इत्यादि निर्माण हेतु नरेगा से लिंक कराया जावे।
32 18.08.2019 विभागवार बजट घोषणाओं की क्रियान्विति की समीक्षा बैठक। पंचायतों के मास्टर प्लान बनाने हेतु Town Planning Deparment द्वारा पूर्व में तैयार किये गये मास्टर प्लान उपयोग में लेने एवं पटवारियों की मदद लेकर इन्हें तैयार करने के निर्देश दिये। ।
33 17.06.2019 विभिन्न प्रतिनिधिमण्डलों से भेंट उपरान्त सम्बन्धित विभागीय अधिकारीगण को दिये गये निर्देश। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दिव्यांगजनों को प्राथमिकता से लाभान्वित किया जायेगा
34 17.06.2019 विभिन्न प्रतिनिधिमण्डलों से भेंट उपरान्त सम्बन्धित विभागीय अधिकारीगण को दिये गये निर्देश। घुमन्तु/अर्द्ध घुमन्तु, विमुक्त जातियों को आवास आवंटन प्रक्रिया के पर्यवेक्षण हेतु जिला स्तरीय एवं राज्य स्तरीय कमेटी गठित की जायेगी