पंचायत समिति मकराना की ग्राम पंचायत बेसरोली के ग्राम सिरसला मे कालबेलिया जाति के करीब 13 परिवार वर्ष 2008 में गांव वालों के सहयोग से पांच बीघा जमीन खरीदकर सिरसला गांव की सरहद में बसे थें तथा इन परिवारों के पास रहवासी पक्का मकान नहीं था तथा झोपड़िया व टेन्ट लगाकर रहते थे, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत आवासों का लाभ तथा अन्य योजनाओं के साथ कन्वर्जेन्स कर मूलभूत सुविधाए उपलब्ध करवायी गईः- 1. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत उक्त लाभार्थीयों 13 परिवारों के वितीय वर्ष 2017-18 में आवासों का निर्माण की स्वीकृति जारी की गई। 2. महात्मा गांधी नरेगा योजना 90 अकुशल मानव दिवसों की मस्टररोल जारी कर लाभ प्रदान किया गया। 3. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को अन्य योजनाओं से देय लाभ बाबत कनर्वेजेन्स के तहत लाभान्वित कराया गया। 4. उक्त संबंध में पण्डित दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत घरेलू विधुत कनेक्शन दिये गये। 5. महानरेगा योजना के तहत घरेलू निजी टांका का निर्माण करवाया गया। 6. स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत व्यक्तिगत शौचालय निर्माण का लाभ प्रदान किया गया। 7. उज्जवला योजना से गैस कनेक्शन का लाभ दिया गया। 8. भामाशाहो कें सहयोग से एक-एक सोलर लालटेन वितरण किया गया। 9. उक्त कॉलोनी में महानरेगा योजना के तहत सड़क का निर्माण करवाया गया है। आज उक्त परिवारों का अपना आवास का सपना साकार हुआ। उक्तानुसार सरकारी योजनाओं का लाभ पाकर उक्त परिवार खुश है, इनका जीवन स्तर भी बढा है। साथ ही खुद का रहवासी मकान पाकर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे है।
Image Details 4
Image Details 5
बैंकों में 4825 बीसी सखी नियोजित होंगी 6
एक महिला शिक्षित, तो दो पीढ़िया शिक्षित 7
महिला समानता के विषय पर परिचर्चा का लक्ष्य महिलाओं से जुड़े मुद्दों को बाहर लाना और उन्हें सशक्त बनाना 8